देहरादून। लोगों की निगाहें मुंबई के आईकॉनिक डेविड ससून लाइब्रेरी के क्लॉक टॉवर पर टिकी हुई थीं, क्योंकि यहाँ जी5 ने अभी-अभी रिलीज हुई अपनी मिस्ट्री थ्रिलर ‘ग्यारह ग्यारह’ का दिल को लुभाने वाला 3डी प्रोजेक्शन आयोजित किया। मुंबईवासियों के लिए यह नजारा हैरत में डालने वाला था, क्योंकि विभिन्न भाषाओं की कहानी को दशकों तक पहुँचाने वाले प्लेटफॉर्म ने इस मिस्ट्री ड्रामा की एक झलक दिखाकर राहगीरों और वहाँ खड़े लोगों का दिल जीत लिया। गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई सीरीज, ‘ग्यारह ग्यारह’ का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है, जिसमें राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा की दमदार तिकड़ी ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
डेविड ससून लाइब्रेरी को अपनी विक्टोरियन गोथिक आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है, जो मुंबई की विरासत का बेहद अहम हिस्सा है। 9 अगस्त को इस सीरीज को रिलीज किया गया और उसी दिन मुंबई के सबसे ऐतिहासिक स्थलों में से एक की पृष्ठभूमि में इस बेहतरीन शो के जरिये सीरीज की शानदार झलक पेश की गई, जिसमें समय का रुख मोड़ने वाली कहानी को जीवंत किया गया। जी5 की यह कोशिश इस बात की मिसाल है कि, ब्रांड लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली अपनी पहलों के माध्यम से हर वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें अपने साथ जोड़ने के विजन पर कायम है। इस 3डी शो के आयोजन से पहले, जी5 ने इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया और इस इंडस्ट्री के दिग्गजों एवं सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़े जबरदस्त अंदाज में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।