देहरादून। उत्तराखंड के परिवहन कार्यालय और चेक पोस्टों पर मंगलवार से कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है, जो कि 9 अगस्त तक रहेगा। कर्मचारियों की मांग है कि चारधाम यात्रा में तैनात परिवहन विभाग के निलंबित हुए 4 कर्मचारियों को बहाल किया जाए। आरटीओ विभाग में कार्य ठप होने के कारण मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, टैक्स परमिट या फिटनेस आदि से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हो पाए। कार्यालय में काम नहीं होने के कारण कार्यालय में आए लोग बिना काम के ही निराश लौट रहे हैं। इस स्थिति में पूरा सप्ताह परिवहन कार्यालय में कामकाज ठप रहेगा। गौर है रुद्रप्रयाग के बदरीनाथ हाईवे के रैंतोली के पास 15 जून को खाई में गिरे टेंपो ट्रैवलर में सवार 26 लोगों में 16 पर्यटकों की मौत हो गई थी। पूरे मामले में परिवार विभाग के 4 कर्मचारी निलंबित किए गए थे। वहीं, 2 महीने बाद भी निलंबित कर्मचारियों की बहाली न होने से नाराज परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने 6 अगस्त से प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय समेत परिवहन चेक पोस्टों पर 9 अगस्त तक हड़ताल की चेतावनी दी थी। इससे पहले 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया था। साथ ही सोमवार को भी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कहा था। लेकिन मंगलवार से सभी कर्मचारी पूरे दिन के कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025