
Video of Operation Sindoor
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत कई वीडियो जारी किए, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों को दर्शाते हैं। इन वीडियोज में सेना ने दिखाया कि कैसे आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया, खासकर पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के जवाब में, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या हुई थी।

Video of Operation Sindoor – सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “प्लानिंग की, ट्रेनिंग की और एक्शन लिया। न्याय हुआ।” साथ ही, यह जोड़ा कि “ऑपरेशन सिन्दूर पाकिस्तान के लिए वो सबक था, जो उसने दशकों से नहीं सीखा।”
एक वीडियो में जवान कहते हैं, “ये शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई। गुस्सा पिघले हुए लावा की तरह था। मन में बस एक विचार था – इस बार ऐसा सबक सिखाएंगे कि उनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। ये बदला नहीं, न्याय था।”

वीडियो में दिखाया गया कि जिन जिन पाकिस्तानी चेक-पोस्ट के द्वारा सीज़फायर का उलंघन किया गया था, उन पाकिस्तानी चेक-पोस्ट को भारतीय सेना ने कैसे उड़ाया
Video of Operation Sindoor – सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया। ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हुए।
इन वीडियो में सेना ने ये संदेश दिया “योजना बनाई, प्रशिक्षित किया और क्रियान्वित किया। न्याय हुआ” – भारतीय सेना