
सीएम धामी ने बताया गंगनानी में वैली ब्रिज तैयार किया जा रहा है. और अगले दो दिनों में रेस्क्यू को पूरा कर लिया जाएगा।
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मातली ITBP के बेस कैंप से चले धराली एयर रेस्क्यू पर हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने मातली एयर बेस पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर हेली के माध्यम से चल रहे रेस्क्यू का अपडेट लिया. साथ ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.

सीएम धामी ने कहा किसी भी व्यक्ति को यहां पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. हर किसी के खाना पानी और सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. धराली में बड़ा नुकसान हुआ है. लोग पीड़ा में हैं. राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पूरी तरह से धराली के लोगों के साथ है.
सीएम धामी ने बताया कि आपदा वाले दिन घटनास्थल पर 7 ग्राम पंचायत के लोग मौजूद थे, रेस्क्यू अभियान में पहले दिन से अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इसके अलावा आज 3 बजे तक तकरीबन 274 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. लापता लोगों का कोई सही आंकड़ा बता पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा राज्य सरकार हर एक जान को बचाने का प्रयास कर रही है.
सीएम ने कहा वहां थराली में कनेक्टिविटी पूरी तरह से खत्म हो गई है. उसे लगातार बहाल करने के प्रयास किया जा रहा है. आज चिनूक से जेनसेट भेजा गया है. डीएम और एसएसपी ने धराली में कैंप लगा लिया है. वे वहीं से पूरे ऑपरेशन को कंट्रोल कर रहा है. इसके अलावा उत्तरकाशी जिला कार्यालय और देहरादून यूएसडीएमए परिचालन केंद्र से पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर मॉनिटरिंग की जा रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जल्द ही धराली पहुंचने वाले सड़क मार्ग को भी बहाल कर लिया जाएगा. इसको लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया BRO के माध्यम से गंगनानी में वैली ब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आने वाले 2 दिन के भीतर इसे तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया केंद्रीय राज्य सड़क परिवहन मंत्री अजय टम्टा खुद इस रेस्क्यू ऑपरेशन में हमारे साथ लगे हुए हैं. मौसम ने अगर साथ दिया तो कल तक सभी को हर्षिल वैली से रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है. जिनके घर नहीं रहे उनके लिए भी सरकार सभी व्यवस्थाएं करेंगी, घटनास्थल पर 1000 से ज्यादा सेब के पेड़ थे, जो सभी पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. इन किसानों को भी सरकार राहत देगी. सरकार हर किसी के साथ खड़ी है.