
UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम 19 जुलाई 2025 को ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का आयोजन हुआ। यह उत्सव दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए 3.57 लाख करोड़ रुपये के 1779 एमओयू में से 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग पूरी होने का जश्न मनाने के लिए था। इस आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड में निवेश के माहौल को प्रोत्साहित करना और रोजगार के अवसर बढ़ाना था।

UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL – इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया और निवेशकों-उद्यमियों से बातचीत की। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें राज्यों को निवेश और उद्योग का केंद्र बनाकर रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिल रही है।

UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेश उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया और कहा कि 2023 की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के एमओयू तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड निवेशकों की पसंद बन रहा है, क्योंकि यहां शांत वातावरण और मजबूत आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। धामी ने यह भी कहा कि यह उत्सव उत्तराखंड के विकास को नई मंजिल देगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।
UTTARAKHAND INVESTMENT FESTIVAL – अमित शाह ने रुद्रपुर सिडकुल में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ रुपये की लागत से दो छात्रावासों, 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ रुपये की लागत से 108 टाइप-2 आवासों, और गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
इस के इलावा निम्नलिखित परियोजना का भी शिलान्यास किया गया:
- पुलिस विभाग के 14.90 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न अनावाशिय एवं 35.66 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय भवनों का भी शिलान्यास किया.
- नए कानून के क्रियान्वयन के लिए 18.56 करोड़ की लागत से बनने वाला वीसी कक्षों का भी शिलान्यास किया.
- लोकार्पण की बात करें तो पुलिस विभाग के 26.52 करोड़ से बने अनावासिय एवं 10.85 करोड़ से बने आवासीय भवनों का लोकार्पण किया.
- रुद्रपुर में गांधी पार्क के सौंदर्यकरण और विकास कार्य के लिए 5.55 करोड़ का शिलान्यास भी किया गय़ा.
- आंतरिक मार्ग के लिए 8.13 करोड़ का शिलान्यास किया गया.
- नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में सर्फेस पार्किंग निर्माण के लिए 42.77 करोड़ शिलान्यास हुआ.
- चंपावत में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं कॉम्प्लेक्स के लिए 9.99 करोड़ का शिलान्यास किया गया.
- शहरी विकास विभाग के अंतर्गत टनकपुर में पेयजल आपूर्ति के विकास कार्य के लिए 171.54 करोड़ , हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन व बस टर्मिनल विकास कार्य के लिए 378.35 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास हुआ.
- आयुष विभाग के अंतर्गत केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए 71.57 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया.
इस प्रकार कुल 20 अलग अलग कार्यों के लिए 1236.98 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया गया. और इसके साथ ही 105.86 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हुए एमओयू और ग्राउंडिंग
- ऊर्जा के क्षेत्र में कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40341 करोड़ रुपए.
- उद्योग के क्षेत्र में कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34086 करोड़ रुपए
- आवास के क्षेत्र में कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10055 करोड़ रुपए
- पर्यटन के क्षेत्र में कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8635 करोड़ रुपए
- उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5116 करोड़ रुपए
- अन्य क्षेत्र में कुलकुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ रुपए.

इस कार्यक्रम में रामदेव बाबा सहित विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजन के जरिए उत्तराखंड सरकार ने निवेश की प्रगति को जनता के सामने रखा, जो देश में पहली बार किसी राज्य द्वारा किया गया।