
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विदेश मंत्री के साथ
देहरादून। कोटद्वार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब जल्द ही कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलेंगे. विदेश मंत्रालय ने कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है. ये जानकारी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. उन्होंने कहा लंबे समये से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी. इस काम के लिए अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को धन्यवाद दिया है.
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी गई है. अतिशीघ्र ये पासपोर्ट ऑफिस काम करना भी शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कुछ समय पहले उन्होंने विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी. जिससे गढ़वाल लोकसभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके. उन्होंने बताया गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है.
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते ऐसे मामले पर त्वरित कार्रवाई की है. पासपोर्ट ऑफिस खुलने से गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेग. इससे उनके समय और धन की भी बचत होगी.
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ने कहा पीएम मोदी की सरकार में अभिजात्य वर्ग के लिए कही जाने वाली सेवायें आज आमजन के सहज रूप में सुलभता से उनके द्वार पहुंच रही हैं. यही विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला मजबूत कदम है.