काशीपुर। फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, दिल्लीध्एनसीआर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), काशीपुर के सहयोग से आज होटल अनन्या रीजेंसी, काशीपुर में ‘एडवांसमेंट इन ओंकोलॉजी एंड हेमेटोलॉजी’ विषय पर कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस सीएमई का मकसद, काशीपुर तथा आसपास के इलाकों में कैंसर के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओंकोलॉजी एवं हेमेटोलॉजी के क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति पर विचार-विमर्श करना था। सीएमई में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में फोर्टिस हेल्थकेयर की ओर से उपस्थित थे दृ डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड चीफ हेमेटोलॉजी, हेमेटो-ओंकोलॉजी एंड बीएमटीय डॉ विकास दुआ, प्रिंसीपल डायरेक्टर एंड हेड, पिडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, हेमेटो ओंकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्रामय डॉ शैलेंद्र कुमार गोयल, डायरेक्टर दृ यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट, फोर्टिस नोएडाय डॉ प्रिया बंसल, कंसल्टेंट, लैपरोस्कोपिक एंड रोबोटिक गाइनीकोलॉजिकल कैंसर सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पीटल नोएडाय डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, एसोसिएट कंसल्टेंट-मेडिकल ओंकोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पीटल, ग्रेटर नोएडा तथा डॉ वृत्ति लुंबा, प्रोग्राम हेड, फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट। पैनल ने सर्जिकल, रेडिएशन एवं मेडिकल ओंकोलॉजी के क्षेत्रों में हाल में हुई प्रगति तथा ब्लड कैंसर के शीघ्र निदान, तथा रोबोट-एडेड टेक्नोलॉजी की मदद से आधुनिक तथा उन्नत सर्जिकल एंड प्रिसीजन ओंकोलॉजी जैसे कई विषयों पर अपनी जानकारी और अनुभवों को साझा किया।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025