
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद परीक्षा परिणाम जारी करते हुए
रामनगर। आज उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी कर दिए हैं. ये है 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राये, जिन्होंने इस परीक्षा में टॉप किया।
BOARD EXAM TOPPER IN UTTARAKHAND – उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर छात्र: गौर हो कि, प्रदेश में 10वीं का परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा है. 10वीं में 88.20 फीसदी छात्र व 93.25 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की. लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है.
प्रदेश में इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में कमल सिंह चौहान ने बाजी मारी है.
- 10वीं को बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान 500 में से 496 नंबर हासिल कर टॉपर रहा है.
- कमल सिंह चौहान ने 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
- कमल की इस कामयाबी पर घर पर जश्न का माहौल है.
- टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 99.00 फीसदी अंक के साथ दूसरा स्थान पाया है.
- कनकलता ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं.
- कनकलता बिष्ट ने कहा कि मेहनत करने से सब हासिल किया जा सकता है और वो वकील बनना चाहती हैं.
- वहीं तीसरे स्थान पर दिव्यम गोस्वामी, प्रिया और दीपा जोशी रही हैं.
- दिव्यम गोस्वामी, प्रिया और दीपा जोशी ने 98.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
BOARD EXAM TOPPER IN UTTARAKHAND – हाईस्कूल नतीजों में इस साल चौथे स्थान पर 8 स्टूडेंट्स रहे हैं. इन सभी ने 500 में से 492 नंबर प्राप्त किए हैं. इन 8 छात्र-छात्राओं में पीयूष रावत (उत्तरकाशी), पंकज सिंह बिष्ट (हल्द्वानी), अजय बहुगुणा (उत्तरकाशी), अरमान सिंह (उत्तरकाशी), तमन्ना (उत्तरकाशी), श्रद्धा जोशी (बागेश्वर), अंजलि अटवाल (नानकमत्ता) और सृष्टि भट्ट (अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग) शामिल हैं.
इस साल प्रदेश में 12वीं का रिजल्ट 83.23 फीसदी रहा है. 12वीं में 86.20 फीसदी छात्राएं और 83.23 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यहां भी छात्राओं का पास परसेंटज लड़कों के मुकाबके बेहतर रहा है.
- 12वीं बोर्ड परीक्षा में अनुष्का राणा ने 98.60 फीसदी अंकों से टॉप किया है.
- देहरादून की अनुष्का राणा को 500 में से 493 अंक मिले हैं.
- केशव भट्ट 98.60 फीसदी अंको के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं.
- केशव को 500 में से 489 अंक मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर में आयुष सिंह रावत रहे हैं.
- आयुष सिंह रावत को 96.80 फीसदी मिले हैं. आयुष ने 500 में से 484 नंबर प्राप्त किए हैं.
BOARD EXAM TOPPER IN UTTARAKHAND – इस साल 10वीं कक्षा के नतीजों में कुल पास छात्रों में से 12,439 छात्रों ने डिस्टिंक्शन अंक मिले हैं. फर्स्ट क्लास पास होने वालों की संख्या 30,681 रही. 41,966 छात्र सेंकेंड पोजिशन पर रहे जबकि 14,631 स्टूडेंट्स को थर्ड ग्रेड प्राप्त हुई.