देहरादून। त्योहारों का मौसम जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही आपकी वॉर्डरोब को नया रूप देने और नए ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने का भी बेहतरीन मौका बन रहा है। अमेजन फैशन एंड ब्यूटी की ओर से खास तौर पर पेश किए गए कलेक्शन आपके हर त्योहारी लुक को और भी खास बना देंगे। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 के दौरान, ग्राहकों को अपैरल, फुटवियर, एक्सेसरीज़, लग्जरी ब्यूटी और ट्रैवल से जुड़े टॉप फैशन एंड ब्यूटी ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट का फायदा मिलेगा। साथ ही ग्राहक यहां एथनिक वियर, वॉच, स्मार्टवॉच आदि कुछ पर साल की सबसे कम कीमतों काा भी लाभ उठा सकेंगे।
विभिन्न स्टाइल्स और बजटों के लिए पेश किए गए डिज़ाइन के विशाल संग्रह को पेश करने के साथ, अमेजन फैशन एंड ब्यूटी की इस खास रेंज में 1,500 से अधिक फैशन ब्रांड्स, 1,300 घरेलू ब्यूटी ब्रांड्स और 60 से अधिक इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड्स की ओर से 3 करोड़ से अधिक सेलेक्शन और 30 लाख से ज्यादा स्टाइल्स पेश किए गए हैं। अमेजन फैशन की इस खास रेंज में लेटेस्ट ट्रेंड्स, प्रीमियम प्रोडक्ट से लेकर रोज़मर्रा की ज़रूरतें की वस्तुएं भी शामिल हैं।