देहरादून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल विरेन्द्र प्रसाद भटट् (अ०प्रा०) ने अवगत कराया कि देहरादून जिले के सशस्त्र सेनाओं के हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवायें जो नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में स्वयं के मकान में निवासित हैं और वित्तीय वर्ष 2024-2025 के गृह कर में छूट चाहने हेतु 15 जुलाई 2024 समय प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में निशुल्क जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून से प्राप्त व विधिवत पूर्ण कर जमा कर सकते हैं, जिस हेतु स्वयं उपस्थित होकर मूल डिस्चार्ज बुक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देहरादून द्वारा जारी मूल पहचान पत्र और पिछले साल छूट का आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक हैं। उक्त प्रक्रिया की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है। तदोपरान्त किसी प्रकार का प्रतिवेदन और अनुरोध पर विचार नही किया जायेगा।
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025