
होटल में भड़की आग
रुद्रप्रयाग। सोनप्रयाग बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक होटल में अचानक से आग भड़क गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया. हालांकि, अभी तक होटल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. आग लगने से हड़कंप मचा रहा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों, मजदूरों और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया. बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब 6 बजे सोनप्रयाग बाजार स्थित एक होटल के तीसरी मंजिल में फैब्रिकेटेड हॉट्स में एकाएक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पूरी मंजिल में सभी कमरे आग की चपेट में आ गए. जिसमें होटल में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.

वहीं, आग से आसपास स्थित होटलों को भी खतरा बना रहा. स्थानीय लोगों, मजदूरों, एसडीआरएफ, पुलिस ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग की भयानक लपटों की वजह से उसे बुझाने में सभी के पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि यह होटल त्रियुगीनारायण निवासी कुलदीप गैरोला का था.
मौके पर फायर वैन न होने से आग पर काबू पाना मुश्किल बना रहा. स्थानीय लोगों में फायर वैन की व्यवस्था न होने पर आक्रोश देखा गया. होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि फायर वैन न होने से आग ने पूरे होटल को आगोश में ले लिया. अगर वहां फायर वैन होती तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है.