
TEDDY MASK Youtuber Arrested
Teddy Mask Youtuber Arrested – हरिद्वार के रुड़की में पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक टेडी बियर का मास्क लगाकर बाइक चलाता था और इस दौरान स्कूल की छात्राओं पर कमेंट करता था। इतना ही नहीं आरोपी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था, जिससे छात्राएं परेशान थीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी।
अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है। घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है। जहां पुलिस ने मंगलौर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।