
देहरादून। उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं के बीच कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के नेता मंत्रियों और दायित्व धारियों की लिस्ट फाइनल होने की बात कह रहे है तो वहीं अब कांग्रेस का भी बड़ा बयान आया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी बात कही है.
हरीश रावत ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि
पूर्व सीएम हरीश रावत की एक्स पोस्ट – अजीब सी खबर है! ज्य में अजीब सी बेचैनी हुई है! मंत्रीपद के लिए भी बोली लग रही है? मंत्रीपद प्रायोजक चर्चा में हैं! शासन के दोनों स्तरों पर असमंजस है, कश्मकश है. धन्य है भाजपा. जब-जब आई तब-तब आपने उत्तराखंड को राजनीतिक स्थिरता और असमंजस दिया. इस बार भी कुछ ऐसी ही स्थिति बन रही है.
बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में मंत्री पद के पांच पद खाली चल रहे है. वहीं चर्चा ये भी है कि सरकार कैबिनेट विस्तार करने का जा रही है. इस बारे में बीजेपी नेताओं के कई बयान भी सामने आ चुके हैं. होली से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान आया था.
महेंद्र भट्ट ने कहा था कि प्रदेश में कभी भी कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इस संबंध में लगातार केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हो रही है. वहीं दो दिन पहले उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी साफ किया था कि कैबिनेट विस्तार और दायित्व दिए जाने को लेकर केंद्र में नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. बैठक में लगभग सब तय हो चुका है. मंत्रियों और दायित्वधारियों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है. अप्रैल के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते में कैबिनेट विस्तार होगा.