Story of Mussoorie – भारतभर में आपने कई हिल स्टेशन देखे होंगे, लेकिन सबसे फेमस पहाड़ी जगह जो लोगों की जुबान पर चढ़ी रहती है, वो है मसूरी। जो गर्मियों और सर्दियों दोनों ही सीजन में लोगों को बेहद पसंद आती है। इस हिल स्टेशन पर पूरे साल लोगों की खचाखच भीड़ देखी जा सकती है, जहां लोग प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताने आते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, मसूरी को किसी और नाम से भी पुकारा जाता है? जी हां, यहां के लोगों के सामने आप बस एक बार ये नाम बोल दें यकीनन उनके मुंह पर हंसी आ जाएगी। और जिस तरह से यहां की खूबसूरती है, उस हिसाब से इस जगह को इस नाम से पुकारना लाजमी है।
Story of Mussoorie – मसूरी को किस नाम से बुलाया जाता है
1880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ों की रानी को दो युवा लड़कों ने खोजा था, एक थे कैप्टन यंग और दूसरे थे मिस्टर शोर। इन्हीं में से एक लड़के को मसूरी की खूबसूरती से इतना प्यार हुआ कि उसने यही अपना घर बना लिया।
बता दें, यहां मंसूर की झाड़ियां भी काफी हैं, जिस वजह से इस जगह का नाम मसूरी रखा गया। यहां की खूबसूरती उस समय काफी अलग हुआ करती थी, जिस वजह से इसे ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से भी बुलाने लगे। अगर आप यहां के लोगों से इस नाम से कोई जानकारी ले लें, तो उन्हें बड़ी ही खुशी मिलती है।
मसूरी के पास का बढ़िया टूरिस्ट प्लेस
मसूरी के आसपास आप लाखामंडल घूमने के लिए जा सकते हैं, ये जगह मसूरी शहर से करीबन 50-60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह से पांडवों का इतिहास काफी जुड़ा हुआ है, इस कारण से ये काफी लोकप्रिय जगह मानी जाती है।
ऐसा माना जाता है कि लाखामंडल को पांडवों ने बनवाया था। इसी लाखामंडल में पांडवों को जलाने की भी कोशिश की गई थी। अगर आप इतिहास में काफी ज्यादा रूचि रखते हैं, तो लाखामंडल जा सकते हैं। इसी तरह टूरिस्ट मसूरी के पास मौजूद चकराता घूम सकते हैं। ये जगह देहरादून में स्थित है।
मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय
टूरिस्ट मसूरी में धनोल्टी घूमने के लिए जा सकते हैं। ये शहर भी मसूरी से बस कुछ ही किमी दूर है। धनोल्टी में टूरिस्ट प्रकृति और पहाड़ आराम से देख सकते हैं। अगर आप मसूरी जा रहे हैं, तो यहां के मसूरी लेक को भी जरूर देख लें। ये आर्टिफिशियल झील और भी खूबसूरत है।
झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होती हैं, बच्चों के साथ यहां बड़ा मजा आता है। साथ ही मसूरी में टूरिस्ट लाल टिम्बा और दलाई हिल्स घूम सकते हैं। मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में अप्रैल से बीच जुलाई तक है,
जब मौसम टूरिस्ट प्लेसेस में घूमने के लिए परफेक्ट रहता है। ये समय मसूरी और देहरादून के लिए पीक रहता है। मसूरी जाने का एक और अच्छा समय सितंबर से मध्य नवंबर तक है, जहां आप धुंध से ढके हिमालय के मनमोहक नजरों का अनुभव ले सकते हैं।