मकान की छत गिरी, 2 मासूमों की मौत
हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद के पास भारापुर भौरी के समीप डेरा गांव में तेज बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। हादसे में घर में मौजूद परिवार और मेहमान मलबे में दब गए। घटना के बाद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान चलाया।
दून में डूबने से दो लोगों की मौत
देहरादून। रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए। जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान एक शव रात को ही बरामद कर लिया गया। दूसरे शख्स का सर्च अभियान पूरी रात चलता रहा। उसका शव आज सुबह बरामद हुआ है।
रुड़की में करंट से दो लोगों की मौत
रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में रोडवेज परिसर में टैक्सी स्टैंड के खोखे (छोटी दुकान, गुमटी) में करंट आने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
राहुल गांधी ने जताया दुख
देहरादून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा की आशा करता हूं। उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील की है।
मसूरी में हुआ लैंडस्लाइड
देहरादून। मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलू खेत के ऊपर भारी भूस्खलन हो गया। सड़क पर भारी भूस्खलन होने से बड-बड़े बोल्डर और मलबा आ गया। मार्ग बंद होने से दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश भी लगातार हो रही है जिससे सड़क को खोलने में काफी दिक्कत आई। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केके उनियाल ने बताया कि पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा गिर गया।
रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, चैखुटिया बाजार में देर रात घुसा पानी
रामनगर, आजखबर। अल्मोड़ा जिले के चैखुटिया में देर शाम से हो रही बारिश से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। रामगंगा नदी का पानी चैखुटिया बाजार और घरों में घुस गया। ऐसे में आनन-फानन में प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को तुरंत हटाया। फिलहाल, कोई जनहानि की सूचना तो नहीं है, लेकिन रामगंगा नदी के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी भर गया।