देहरादून। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चैन लूट की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया है आपको बता दें कि थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बसंती देवी के गले से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा झपटा मार कर चैन लूट की घटना को अंजाम दिया गया । बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना को गंभीरता से देखते हुए देहरादून एसएसपी के द्वारा घटना के अनावरण को लेकर चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गौरतलब है की घटना को अंजाम देने वाला जल संस्थान का लैब असिस्टेंट निकाला और चैन स्नेचर सहअभियुक्त के साथ दून पुलिस ने सहारनपुर गिरफ्तार किया।
वही पुलिस ने बताया की नशे की लत के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पुलिस ने अभियुक्त शुभम मिश्रा, ओर गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उसके साथ ही उनका अपराधी इतिहास भी खंगाला जा रहा है.