
Dehradun Elevated Road Project -
देहरादून। देहरादून की रिस्पना नदी और बिंदाल नदी के किनारे बसे 26 मोहल्लों में लाल निशान लगाए गए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मोहल्ले हैं: भगत सिंह कॉलोनी, करगी ग्रांट, ब्राह्मण वाला, देहराखास, निरंजनपुर, कांवली, चुक्खूवाला, डोभालवाला, हाथीबड़कला, विजयपुर, जाखन, विजयपुर जोहड़ी, मालसी, किशनपुर, और ढाकपट्टी।

क्यों लगे लाल निशान?
Dehradun Elevated Road Project – ये निशान देहरादून एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए हैं, जिसके लिए रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 6100 करोड़ रुपये है और यह शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए है। इसके तहत 2,614 मकान प्रभावित होंगे, जिनमें 1,120 मकान रिस्पना नदी और 1,494 मकान बिंदाल नदी के किनारे हैं। लाल निशान उन मकानों पर लगाए गए हैं जो इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित किए जाएंगे या डिमार्केशन के दायरे में आते हैं।
