
देहरादून। उत्तराखंड में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती निकलने जा रही है. अभी लोक सेवा आयोग विभिन्न रिक्त पदों का अध्ययन करेगा. इसके बाद ही विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय होगा, लेकिन शासन स्तर पर रिक्त पदों के लिए होमवर्क किया जा चुका है. इसके बाद ही अधियाचन आयोग को भेजे गए हैं.
आयोग जून में PCS के लिए प्री परीक्षा प्रस्तावित: अधियाचन को लेकर कोई तकनीकी बड़ी समस्या नहीं आई तो माना जा रहा है कि लोक सेवा आयोग जून में पीसीएस के लिए प्री परीक्षा करवा सकता है. लोक सेवा आयोग भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर रहा है. लोक सेवा आयोग ने साल 2024 में भी पीसीएस के विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. इसके लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा भी करवाई थी. ऐसे में अब बाकी खाली पदों पर अधियाचन मिलने के बाद आयोग अब इसके लिए भी जरूरी तैयारी करने में जुट गया है.
इससे पहले 189 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई. अब 122 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस मामले पर अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया अधियाचन लोक सेवा आयोग को भेजा जा चुका है. इसके लिए शासन स्तर से होमवर्क पूरा करने के बाद अब आयोग को अधियाचन के आधार पर विज्ञप्ति जारी करनी है.