
मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदो में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. इसमें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के पर्वतीय जनपदों में कुछ क्षेत्र बारिश से प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि इसके बाद आने वाले दिनों में मौसम के साथ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, जबकि 26 अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है.
राज्य में मौसम विभाग में प्रदेश भर में मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है. इसके तहत राज्य में आने वाले 48 घंटे के दौरान पर्वतीय जनपदों के कुछ क्षेत्र बारिश से प्रभावित रह सकते हैं. हालांकि बारिश को लेकर यह पूर्वानुमान 21 अप्रैल से ही लागू हो गया है. यानी आज और कल दो दिनों तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में कुछ जगह हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. वैसे 22 अप्रैल के बाद राज्य में मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया गया है.
प्रदेश में सुबह से ही कई क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे. तमाम पर्वतीय जिलों में भी मौसम बदला हुआ सा दिखाई दिया. हालांकि अधिकतर क्षेत्रों में बारिश नहीं मिली है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भी इसी तरह मौसम के करवट बदलने का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल की मानें तो आने वाले 24 घंटे के दौरान गढ़वाल में उत्तरकाशी चमोली और पौड़ी के अलावा देहरादून के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. इसी तरह कुमाऊं में अल्मोड़ा चंपावत और पिथौरागढ़ जिले भी बारिश से प्रभावित रह सकते हैं.
उधर दूसरी तरफ 22 अप्रैल के बाद मौसम के साफ रहने की उम्मीद लगाई गई है. हालांकि 27 और 28 अप्रैल को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. इस दौरान मौसम बदलने से तापमान में हल्की कमी देखी जा सकती है. साथी पर्वतीय जिलों में जंगलों में आग की घटनाओं पर भी कुछ हद तक कमी रिकॉर्ड की जा सकती है.