प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की पहली रैली शुरू हो गई है. उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आयोजित इस रैली में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मोदी मैदान में आयोजित पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली के लिए बीजेपी ने जोरशोर से तैयारी की है. इस रैली का संदेश पूरे उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जाएगा. पीएम मोदी की इस रैली से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अच्छा फायदा होने की संभावना है. क्योंकि पीएम मोदी को जीत की गारंटी माना जाता है. संयोग से पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव की पहली रैली अजय भट्ट के लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले रुद्रपुर में हो रही है. पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान भी चलाया. जेपीएस चौराहे से गंगापुर चौराहे तक जीरो जोन घोषित किया गाय है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जगह-जगह बेरिकेडिंग कर पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. पीएम मोदी की विशाल रैली के मद्देनजर जिला चिकित्सालय को मेडिकल कंटीजेंसी हॉस्पिटल का रूप दिया गया है. जनसभा के दौरान डॉक्टरों की डयूटी लगाई गई है. एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं.
Related Stories
January 22, 2025
January 22, 2025