- जिन लाशों को पहचाना मुमकिन न था,
- जिनकी शिनाख्त करना पुलिस के लिया बड़ी चुनोती बना था,
- मात्र 72 घंटे में पुलिस ने उनका किया खुलासा,
- वो भी मात्र एक बस के टिकट से,
देहरादून में बीते तीन दिनों में पुलिस को तीन शव एक सूखे नाले में पड़े मिले, ये सभी शव इतनी बुरी कंडीशन में थे कि इनको पहचानना भी पुलिस के लिए चुनौती बना था…तीनो की गुमशुदगी भी नहीं रिपोर्ट न होना भी पुलिस के लिए चुनौती बना था… लेकिन जांच के दोरान जब पुलिस के शवों के साथ एक गाड़ी का टिकट मिला तो पुलिस की जांच तब शुरू हुयी… और पुलिस ने बस के ड्राइवर- कंडेक्टर से पूछताछ की तो पता चला कि गाड़ी 23 जून को देहरादून ISBT पहुची थी शाम को… पुलिस ने ISBT के जैसे ही CCTV कैमरे खंगाले तो सामने आया की एक युवक तीनो को बाइक में बैठा कर साथ ले गया… फिर पुलिस ने युवक की तलाश की और पूछताछ के दोरान पता चला कि 36 वर्षीय हसीन ने ही रेशमा जो कि विजनौर की रहने वाली और तलाकशुदा थी.. जिसकी दो बेटियां 15 साल की और एक 8 महीने की बेटी की हत्या की है… जिसका बड़ा कारण अवैध सम्बन्ध थे…. हसीन और रेशमा के दो सालों से अवैध सम्बन्ध थे… जिनकी एक 8 महीने पहले एक बेटी भी हुयी थी…. जिसके बाद से महिला शादी का दबाव बना रही थी… युवक पहले से शादीसुदा होने के चलते… आरोपी ने देर रात नींद में तीनो का गला दबा कर हत्या कर ली… और शवों को टिम्बर फर्निचर फैक्ट्री के पीछे सूखे नाले में कूड़े के ढेर में फेक दिया,
मामला राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के बड़ोवाला का है जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि सूखे नाले में शव पड़े हैं जिनको कब्जे में लेकर पुलिस ने तहकीकात शुरू की और इस पुरे प्रकरण में सामने आया कि टिम्बर फर्निचर में काम करने वाले हसीन ने ही तीनो को मौत के घाट उतार कर… शवों के सूखे नाले में कूड़े के नीचे दबा दिया था…
ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने कारण अवैध सम्बन्ध बताया, जिसके चलते 8 महीने की मासूम और 15 साल की युवती के साथ उनकी माँ की हत्या उसी शख्स द्वारा की गई जिसके साथ रहने वो देहरादून पहुचे थे…