
corona virus
देहरादून में अब तक 420 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
देहरादून। देहरादून में हाल ही में कोविड-19 के नए मरीज मिले हैं। 13 जून 2025 को प्रकाशित जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें एक 25 वर्षीय युवती, एक 25 वर्षीय युवक और एक 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अब तक जिले में कुल 420 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 44 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 36 मरीज देहरादून के, एक हरिद्वार का, और सात अन्य राज्यों के हैं। वर्तमान में पांच एक्टिव केस हैं, जिनमें दो मरीज अस्पताल में और तीन होम आइसोलेशन में हैं।
CORONA IN DEHRADUN – देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया शुक्रवार को 57 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए. इनमें तीन मरीजों में कोविड संक्रमण पाया गया. उन्होंने बताया सभी अस्पतालों मे अलग से फ्लू ओपीडी संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि फ्लू जैसे लक्षणों को लोग नजरअंदाज नहीं करें. खांसी बुखार जुखाम गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें. डॉक्टर के कहने पर अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं.
स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और सावधानी बरतने की अपील की है।