-अगस्त्यमुनि के प्रतिनिधियों ने डीएम और सीएमओं को सौंपा ज्ञापन
अगस्त्यमुनि। जनता की ओर से लंबे समय से अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ सर्जन, चिकित्सकों की नियुक्ति और स्थाई आधार सेवा केन्द्र मांग की जा रही है, जिसको लेकर नगर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी और मुख्स चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा।
नगर व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधियों का दल डीएम सौरभ गहरवार से मिला और अगस्त्यमुनि क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने कहा कि अगस्त्यमुनि जनपद में सबसे बड़ी आबादी का केन्द्र बिन्दु है, बावजूद यहां अस्पताल में विशेषज्ञ सर्जन नहीं होने से बहुत सारी परेशानियां हो रही हैं। जबकि आधुनिक अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे मशीनें धूल फांक रही हैं। ऐसे में सही मायने में स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग, एनेस्थीसिया व ओटी टेक्नीशियन की तैनाती नहीं हुई है। इसके अलावा आवश्यक सामग्रियां भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में गरीब और असहाय जनता को उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सालय में विशेषज्ञों की आवश्यकता है। प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए अगस्त्यमुनि नगर पंचायत व ब्लॉक मुख्यालय के अन्तर्गत एक स्थाई आधार सेवा केन्द्र खोला जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर नाकोट के सरपंच हर्षवर्धन बेंजवाल, अजीत बर्तवाल, मनोज कुंवर आदि मौजूद थे।