
पकड़े गए आरोपी
रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से सिर्फ प्रणव सिंह चैंपियन को ही जमानत मिली है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए चारों आरोपियों के नाम मुर्सलीन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर, मांगेराम (उम्र 52 वर्ष) पुत्र दिलेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान (उम्र 48 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अय्यूब निवासी साबरी मस्जिद के पास ढंडेरा कोतवाली रुड़की, (जो कि हाल ही में हुए नगर पंचायत चुनाव में ढंडेरा से बसपा के प्रत्याशी थे) और इरफान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम हलवाहेडी थाना बहादराबाद है.
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी इस वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे. हालांकि पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहे थे. हालांकि मंगलवार को जैसे ही पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने चारों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 315 बोर की राइफल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.
शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात – खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग मामले में पुलिस में जुबेर काज़मी की तहरीर पर 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से आठ लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेजा जा चुकी है. वहीं चार आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस मामले में पुलिस ने चैंपियन और उसके कुछ समर्थकों को देहरादून से गिरफ्तार किया था. 27 जनवरी को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने चैंपियन समेत सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में हरिद्वार जिला कारागार भेज दिया था. करीब 51 दिनों के बाद चैंपियन को कोर्ट से जमानत मिली थी.