देहरादून।आगामी 21 अगस्त से गैरसैंण में आहूत विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने अधिकारियों के साथ बैठक की। देहरादून विधानसभा में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में बिजली पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
आपको बता दें कि 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र आहूत किया गया है। विधानसभा के सत्र से पहले सुरक्षा को लेकर एक औपचारिक बैठक की जाती है और इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं।