देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जनपद में निरंतर रूप से कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज तीन प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
गुरुद्वारा रोड, ग्राम पंचायत कंडोली में लगभग 130 से 140 बीघा भूमि क्षेत्रफल में बगैर लेआउट पास कराए प्लाटिंग कर ली गई थी। प्रकरण में अधिशाषी अभियंता की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। आज मौके पर पहुँची एमडीडीए टीम ने उक्त अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। पालवाली, ग्राम लोअर कंडोली में लगभग 35 से 40 बीघा भूमि क्षेत्रफल में भी अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। उक्त का भी कोई लेआउट पास कराये, मौके पर प्लाट काटे जा रहे थे। अधिशाषी अभियंता के आदेशानुसार उक्त अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त कराया गया। गुरुद्वारा रोड, ग्राम पंचायत कंडोली में लगभग 3 से 4 बीघा भूमि क्षेत्रफल में बगैर लेआउट पास कराए प्लाटिंग कर ली गई थी। प्रकरण में अधिशाषी अभियंता की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। आज मौके पर पहुँची एमडीडीए टीम ने उक्त अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया।