
हल्द्वानी। उत्तराखंड में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगने वाला है. माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते यानी नवरात्रों में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. कैबिनेट विस्तार के साथ ही संगठन के नेताओं को भी सरकार में दायित्व दिए जाना है, जिसकी लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.
राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री, उत्तराखंड बीजेपी – संगठन, मुख्यमंत्री और केंद्र के स्तर पर लिस्ट फाइनल हो चुकी है. अप्रैल के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते तक कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को, जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे है, उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी.
बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश में उत्तराखंड सरकार में मंत्रियों के रिक्त पदों की संख्या पांच हो गई है. धामी कैबिनेट में पांच जगह खाली होने से मंत्रियों पर भी मंत्रालयों को बोझ बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा विभाग इस वक्त खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देख रहे है.