देहरादून। जनपद टिहरी की कुमालड़ा चौकी क्षेत्रान्तर्गत जंगल गदेरे के पास बने अस्थायी पुल के क्षतिग्रस्त होने से फंसे लोगों को SDRF टीम द्वारा साहस एवम बहादुरी से रोप रिवर क्रासिंग मैथेड से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
जनपद- देहरादून, रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सॉन्ग नदी में 02 युवकों के फंसे होने पर SDRF टीम ने अत्यधिक साहस व कार्यकुशलता का परिचय देते हुए रोप रिवर क्रासिंग मैथेड से दोनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर किनारे निकाला।
जनपद देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत 05 लोगों के उफनती नदी में फंसे होने पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांचो को सकुशल रेस्क्यू किया गया।