
देहरादून। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के ठीक बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दिल्ली दौरे से इन हवाओं को और जोर मिला है. इन सबके बीच बीजेपी के कई विधायक दिल्ली पहुंचे और हाईकमान का आशीर्वाद लिया.
दरअसल, बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में कभी भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. तभी से इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जल्द ही प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल करने वाली है. ऐसे में कई विधायकों ने दिल्ली दौड़ भी लगानी शुरू कर दी है.
केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल भी दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यत गौतम से मिलकर आई हैं. आशा नौटियाल के अलावा हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आदेश चौहान ने भी दिल्ली में दुष्यत गौतम से मुलाकात की.
आदेश चौहान ने दुष्यत गौतम से मिलने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर भी की है.
आदेश चौहान, बीजेपी विधायक – दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यत गौतम से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया.
आशा नौटियाल और आदेश चौहान के अलावा कई अन्य विधायकों के भी दिल्ली जाने और हाईकमान से मिलने की खबरें हैं. बता दें प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में कैबिनेट के पांच पद खाली चल रहे हैं. राजनीति हलकों में जो चर्चा है, उसके अनुसार तो यही माना जा रहा है कि बीजेपी कैबिनेट के तीन पद भर सकती है.