
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है. इस वक्त मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन 13 मार्च से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. होली के त्यौहार पर भी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. जिसके चलते इस बार होली ठंड में ही मनानी पड़ सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 13 से 15 मार्च तक उत्तराखंड के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. जबकि, पर्वतीय जिलों के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल मंडल के कई जिलों में बारिश का अनुमान है. जबकि, कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में मध्यम या हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम के करवट लेने के बाद तापमान मे गिरावट हो सकती है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक भी एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम बदल सकता है. ऐसे में 13 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कई स्थानों पर बारिश, गर्जन की एक्टिविटी मिलती रहेगी. होली के दिन बादल छाने और बारिश होने के आसार हैं. मौसम बदलने से ठंड एक बार फिर लौट सकती हैं.