Jal Shakti Neher – बीती देर रात बेटा अपने परिजनों से नाराज होकर शक्ति नहर के किनारे बैठ गया, जब पिता उसे मनाने पहुंचे तो वह नहर में कूद गया और उसे बचाने के लिए पिता भी साथ में कूद गए।
विकासनगर में बीते रात पिता-पुत्र ढकरानी जल विद्युत गृह के पास जल शक्ति नहर में लापता हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर एसडीआरएफ को बुलाया और सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग साढे़ आठ बजे शिव कुमार उर्फ सनी उम्र 30 वर्ष पुत्र बालक राम 60 वर्ष निवासी हरिपुर विकास नगर घर से नाराज होकर शक्तिनहर के किनारे बैठ गया।
जैसे ही उसका पिता उसे ढूंढ़ते हुए वहां पहुंचा तो युवक ने देख लिया और पिता के पास आते ही वह नहर में कूद गया। बेटे को बहता देख पिता ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव में दोनों पिता-पुत्र लापता हो गए।
Jal Shakti Neher – घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एसडीआरएफ को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया, इसके साथ ही ढालीपुर स्थित जल विद्युत गृह के इंटक पर भी लापता पिता पुत्र की तलाश की जा रही है।
सीओ विकास नगर ने बताया कि कोशिश यही की जा रही है कि जल्दी से जल्दी लापता-पिता पुत्र को खोजा जा सके। खबर लिखी जाने तक पिता पुत्र का कोई सुराग है।