-टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू में बादल फटने की सूचना घुत्तू में देर रात दो अलग -अलग जगहों पर बादल फटने की सूचना,
बादल फटने के बाद कई मकानों को खतरा,
-कई मवेशी मलवे में जिंदा दफन होने की भी सूचना,
-राजस्व विभाग और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना।
टिहरी। मंगलवार देर रात्रि को टिहरी जनपद के सीमांत घुत्तू में कुदरत फिर आफत की बारिश ले कर आया, घुत्तू से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया, जिस कारण जगह जगह पर सड़कें वासाउट हो गई जबकि ग्रामीणों के मकान ख़तरे में आ गए हैं वहीं कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई। घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गोशाला पर मलबा आ गया जिस कारण 2 गाय और 6 बछड़े मलबे में दब गए वहीं 2 गाय घायल हुई है, घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
मेंडू सिंदवाल गांव, गवाना मल्ला, कंडार् गांव, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र गांव, लोम भाट गांव हिन्द कूड़ा आदि स्थानों पर भारी तबाही हुई।