
देहरादून में यातायात दबाव कम करने के लिए दून पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है ।.. जिसमें समर वैली स्कूल, एसजीआरआर, दून ब्लॉसम समेत 21 स्कूलों के समय पर बदलाव किया गया है। जिसके तहत पूर्व में सभी स्कूलों से फीडबैक भी मांगे गए थे जिस पर स्कूलों ने अपनी हामी भर दी है । एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लगातार देहरादून में स्कूलों की छुट्टी के वक्त अत्यधिक ट्रैरफिक का दबाव बन रहा था जिसके तहत यह फैसला लिया गया है। 19 जुलाई से लागू हो जाएंगे ये समय।