कानपुर/प्रयागराज। भीषण गर्मी, लू व इससे जुड़ी बीमारियों ने यूपी में बृहस्पतिवार को 164 लोगों की जान ले ली।
वाराणसी और आसपास के जिलों में सर्वाधिक 72 लोगों की जान चली गई।
47 की मौत बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में हुई।
महोबा में 14,
हमीरपुर में 13,
बांदा में 05,
कानपुर में 04,
चित्रकूट में 02,
फर्रुखाबाद, जालौन और हरदोई में 1-1 मौतें हुईं।
प्रयागराज में 11,
कौशांबी में 09,
झांसी में 06,
अंबेडकरनगर में 04,
गाजियाबाद में 01 नवजात समेत 04,
गोरखपुर व आगरा में 03,
प्रतापगढ़, रामपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर व पीलीभीत में भी 01-01 की मौत हो गई।