-केदारनाथ में नदी में गिरा हेलिकॉप्टर, MI-17 से था ले जाया जा रहा, थारू कैंप के पास टूटी वायर
रुद्रप्रयाग/केदारनाथ। केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरा। दरअसल, कुछ दिन पहले हेलिकॉप्टर खराब हो गया था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। MI-17 हेलिकॉप्टर से इस हेलिकॉप्टर को लिफ्ट किया जा रहा था। तभी वायर टूटने से हेलिकॉप्टर नीचे नदी में गिर गया।हेलिकॉप्टर थारु कैंप के पास नदी में गिर गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, 24 मई को इस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। उसके बाद खराब हेलिकॉप्टर को MI 17 हेलिकॉप्टर से ले जाया जा रहा था, MI -17 केदारनाथ में ख़राब पड़े जिस हेलीकाप्टर को टो करके ले जा रहा था, आसमान में उसकी चेन टूट गई और ख़राब हेलीकाप्टर केदार वैली में जा गिरा, ग़नीमत रही आबादी क्षेत्र में ये हादसा नहीं हुआ.
31 अगस्त 2024 को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से SDRF रेस्क्यू टीम को सूचना प्राप्त हुई एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। SDRF टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।