
GULDAR IN BHEL HARIDWAR
हरिद्वार के BHEL में गुलदार की चहलकदमी से दहशत में लोग
हरिद्वार। हरिद्वार के भेल (बीएचईएल) में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुलदार सड़क पर सो रहे एक कुत्ते पर अचानक झपट पड़ता है. साथ ही वह उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास करता है. जब कुत्ता गुलदार से छूटने के प्रयास कर रहा होता है तभी दूसरे कुत्ते वहां आ जाते है. जिसके बाद वे सभी गुलदार से भिड़ गए. और कुत्ते गुलदार से दूसरे कुत्ते को छुड़ा लेते हैं.
इसके बाद गुलदार वहां से भाग जाता है. वीडियो में कुत्ते गुलदार का पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं. इस घटना के बाद से एक बार फिर से इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग गुलदार की चहल कदमी से परेशान है.
वहीं, इस वीडियो के बारे मे हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है. इसके बाद उन्होंने वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम को रात्रि में उस क्षेत्र में ग्रस्त करने के आदेश दिए हैं.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार भेल प्रशासन को क्षेत्र में साफ सफाई करने के लिए पत्राचार किया जा चुका है. भेल प्रशासन का ज्यादातर एरिया जंगल से सटा होने के कारण आए दिन जंगली जीव वहां पर दिखाते रहते हैं. हमारी 24 घंटे क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहती हैं. यदि कहीं से भी सूचना प्राप्त होती है तो वह तुरंत मौके पर पहुंचती हैं.