यूरोप के एक देश मोंटेनेग्रो की राजधानी Podgorica के पास ही स्थित बुडवा में 5 मार्च से 10 मार्च तक यूथ बॉक्सिंग विश्व कप में कई देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड के दो युवाओं ने इस आयोजन में स्वर्ण पदक हासिल किया। ये दो बॉक्सर हैं पिथौरागढ़ की निकिता चंद और पिथौरागढ़ के ही जगतड गांव के बृजेश टम्टा।
यूरोप में मोंटेनेग्रो की राजधानी Podgorica के पास ही स्थित Budva शहर में 5 मार्च से 10 मार्च तक हुई यूथ विश्व कप में स्वर्ण पदक विजेता ब्रिजेश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के जगतड़ गांव का निवासी है और निकिता बड़ालू गांव के निवासी है। पूरा देश इन दोनों युवाओं पर गर्व कर रहा है, ब्रिजेश ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में अज़रबैजान के नजारोव बिलालहाबासी को हराया।
टूर्नामेंट की बेस्ट बॉक्सर रही निकिता चंदनिकिता ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में रूस की कोवलेंको लुइज को हराकर ऐतिहासिक और अंतर्राष्ट्रीय जीत हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
उत्तराखंड की बेटी निकिता ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बेस्ट बॉक्सर (महिला) का खिताब जीता। निकिता ने पूर्व में जूनियर और यूथ वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते हैं । निकिता चंद अपने कोच ब्रिजेंदर मल से विजेंदर बॉक्सिंग क्लब में प्रशिक्षण ले रही हैं।
ब्रिजेश ने इस वर्ष कजाकिस्तान में आयोजित जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। ब्रिजेश अपने कोच निखिल महर के अधीन वर्ष 2019 से SKIC पिथौरागढ़ में प्रशिक्षु हैं। वर्तमान में NCOE (रोहतक) में है।