रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर क्षेत्र से आबादी के पास पहुंचे हिरण को निवाला बनाये हुए विशालकाय 135 किलो के अजगर का रेस्क्यू टीम ने किया।
आज दोपहर कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज में पढ़ने वाले हाथीडंगर क्षेत्र के पास आबादी के पास एक विशालकाय अजगर आ गया जिसे देखकर क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी देते हुए रामनगर वन विभाग तराई पश्चिमी में रेस्क्यू करने वाले वनकर्मी तालिब ने बताया कि आज हमें सूचना मिली कि तराई पश्चिमी के हाथीडंगर आबादी के पास एक हिरण को निवाला बनाया हुआ अजगर आ गया है, जिसकी वजह से यह रेंग भी नहीं पा रहा था, तालिब ने बताया कि हमारे द्वारा बमुश्किल विशालकाय अजगर का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर उसे पूरी टीम के साथ जंगल में आजाद किया गया है, उन्होंने कहा कि इस विशालकाय अजगर का वजन 135 किलो से ज्यादा है।