
GEETA UNIYAL, ACTRESS
देहरादून: उत्तराखंड के कला जगत, संगीत जगत के लिए बड़ी दुखद खबर है उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है, ये जानकारी पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने अपने फेसबुक के माध्यम से दी, उन्होंने जानकारी दी की गीता ने अपने आवास पर आख़री सांस ली, आपको बता दें गीता उनियाल पिछले कई वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड की संस्कृति के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है। उन्होनें 300 एलबमों और 15 फिचर फिल्मों में काम किया था।