देहरादून। लोकसभा सामान्य निवार्चन 2024 की मतगणना कार्यों को सम्पादित करने के लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने एनआइसी सभागार कचहरी परिसर में जनपद देहरादून अंर्तगत 10 विधानसभाओं हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैंडमाइजेशन किया। मतगणना केन्द्र पर प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल स्थापित होंगे, मतगणना हेतु 838 कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसमें ईवीएम मतगणना कार्मिक 550, पोस्टल बैलेट कार्मिक 192 तथा ईटीबीपीएस कार्मिक 96 तैनात रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, उपजिलाधिकारी डोईवाला अर्पणा ढौडियाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी. नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर कुलियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी एनआईसी में तथा नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी एवं उपजिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी वर्चुवल माध्यम से जुड़े रहे।