
Chardham
देहरादून। उत्तराखंड में अगले महीने यानी अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे और उसके बाद बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. ऐसे में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार और व्यवस्थाओं में लगी अन्य एजेंसियों ने भी कमर कस ली है. इस साल श्रद्धालुओं को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है. पिछले साल की तुलना में इस बार ठहरना और किराया हो सकता है महंगा।
UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2025 – यात्रा व्यवस्थाओं में बढ़ेगा खर्चा: गढ़वाल मंडल विकास निगम से लेकर संयुक्त रोटेशन समिति इस बार यात्रा की व्यवस्था में पैसे की बढ़ोतरी करने जा रही है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार और ऋषिकेश से बस टैक्सी के माध्यम से धाम तक पहुंचना होता है. ऐसे में गढ़वाल मंडल विकास निगम यात्रा के दौरान यात्रा के पैकेज को निर्धारित करता है. अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति लगभग ₹30000 होता है. इस पैकेज में ऋषिकेश या हरिद्वार से भक्तों को चारधाम यात्रा के दौरान खाना-पीना और रहने की व्यवस्था की जाती है.
दो धामों में रेट तय: गढ़वाल मंडल विकास निगम अपने गेस्ट हाउस में भक्तों के ठहरने की व्यवस्था करता है. हाल ही में हुई एक बैठक में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने लगभग दो धामों के रेट तय कर दिए हैं.
यात्रा का होगा शानदार अनुभव: गढ़वाल मंडल विकास निगम के जीएम विशाल मिश्रा ने बताया कि हमने कुछ रूट पर रूट तय कर लिए हैं और कुछ पर जल्द ही तय कर लिए जाएंगे. मौजूदा हालातों को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा, लेकिन हम इतना जरुर कहना चाहते हैं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को रहने, खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं का शानदार अनुभव प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि इस संबध में हमने यात्रा से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.
पांच से सात फीसदी बढ़ेगा किराया: टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हमारी जो मांग है, उसको मान लिया गया है और उम्मीद है कि इस बार किराए में बढ़ोतरी होगी. अब तक जो एक बस चारधाम यात्रा के लिए जाती है, उसका किराया लगभग 170000 रुपए होता है. उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि 5% से लेकर 7% तक किराया यात्रा के दौरान बढ़ाया जाना चाहिए. महंगाई के इस दौर में दो-तीन साल तक एक ही व्यवस्था के साथ नहीं चला जा सकता.
हेली सेवा में भी पांच फीसदी बढ़ेगा किराया: चारधाम यात्रा में इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में केदारनाथ और बदरीनाथ में हेलीकॉप्टर संचालन करने वाली कंपनियां के एग्रीमेंट के अनुसार इस बार भी लगभग पांच फीसदी किराया हवाई सेवा में बढ़ सकता है. साल 2023 में उद्यान विभाग के साथ हुए समझौते में हवाई संचालन करने वाली कंपनियों के साथ यह करार हुआ था कि साल 2023, साल 2024 और साल 2025 में 5-5 फीसदी किराया बढ़ाया जाएगा. यह किराया मेंटेनेंस फ्यूल चार्ज और अन्य महंगी हो रही जरूरतों को देख कर बढ़ेगा.