- जनादेश इंडिया गठबंधन के साथ
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने विभिन्न टीवी चौनलों द्वारा किये जा रहे एक्जिट पोल पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा संचालित गोदी मीडिया के सारे एक्जिट पोल फर्जी तथा जनता को भ्रमित करने वाले हैं। सच्चाई यह है कि भाजपा तथा उसके सहयोगी 200 सीट भी पार नहीं कर पा रहे हैं।
करन माहरा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए पहले सीबीआई, ईडी, आईटी का दबाव में काम करवाया और अब अपने चहेते मीडिया के माध्यम से ऐसे भ्रामक प्रचार करवाकर चुनाव आयोग को भी दबाव में लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेता अपने 10 वर्ष के कार्यकाल का एक भी काम जनता को नहीं गिनवा सके केवल धर्म, जाति के नाम पर वैमनस्यता फैलाकर वोट मांगते रहे और अब चुनाव में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए अपने गोदी मीडिया के माध्यम से ऐसी रणनीति बना रहे हैं परन्तु भाजपा तथा उसके सहयोगी दी 200 भी पार नहीं कर पा रहे हैं।
करन माहरा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि जिस प्रकार मतदान के उपरान्त 6 दिन बाद वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया गया उससे बिना किसी के दबाव में आये काउंटिंग के समय भी एक-एक वोट पर नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि 4 जून को निश्चित रूप से इंडिया गठबन्धन पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगा तथा हिटलरशाही शासन का अंत होगा।