
चमोली। चमोली जनपद में मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद स्थानीय प्रसाशन ने पर्यटकों के औली में प्रवेश पर रोक लगा दी है. मौसम खुलने पर इसे दोबारा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. माणा एवलॉन्च के बाद एहतियातन ये कदम उठाया जा रहा है.

AULI CHAMOLI TOURIST ENTRY BANNED – 3 मार्च से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम बदलने बारिश, बर्फबारी और कई जगहों पर बर्फीला तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. जिसको देखते हुए चमोली जनपद के सभी हिल स्टेशनों को खाली करा लिया गया है. हालांकि प्रशासन के फैसले से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन मौसम के अर्लट से प्रशासन सतर्क है.

मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को औली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. हाल ही में भारी बर्फबारी और एवलॉन्च की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बताया गया कि मौसम के सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही सुचारू कर दी जायेगी.

बता दें कि 28 फरवरी शुक्रवार को भारी बारिश व बर्फबारी के कारण देश के प्रथम गांव माणा में हिमस्खलन की घटना घटित हुई थी जिसमें बीआरओ के 54 श्रमिक फंस गए. इन्हें दिन रात एक कर रेस्क्यू किया गया. दुख की बात ये है कि इस त्रासदी में 8 श्रमवीरों को अपनी जान गंवानी पड़ी.