Lok Sabha Election 2024 – उत्तराखंड में पहले चरण के तहत हुये मतदान में महिलाओं ने एक बार फिर पुरूषों के आगे बाजी मार ली है। पांच सीटों पर हुये मतदान में पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने ज्यादा संख्या में वोटिंग की है।
पूरे राज्य में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 55.97 रहा जबकि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 58.59 तक पहुंच गया। जोकि निर्वाचन आयोग के अनंतिम आंकड़े हैं।
Election 2024- राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 83 लाख 37 हजार है। जिसमें से 47 लाख 72 हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस तरह कुल मतदान प्रतिशत 57.24 के करीब पहुंच पाया। इसमें भी महिला और पुरूष मत प्रतिशत में अंतर साफ नजर आ रहा है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 43,17,580 पुरूषों में से 24,16,784 पुरूषों ने वोट किया। इस तरह पुरूषों का वोटिंग प्रतिशत 55.97 तक पहुंच पाया।इधर राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या 40,20,034 है।
इनमें से 23,55,649 महिलाओं ने वोट किया। इस तरह महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरूषों से 2.62 फीसदी ज्यादा रहा है।अब देखना होगा कि 4 जून को जब नतीजे सामने आएंगे तो उत्तराखंड की महिला शक्ति किसे जीत दिलाती है।