घनसाली/टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के आधा दर्जन गांव समेत नगर पंचायत क्षेत्र चमियाला में पेयजल संकट गहराने लगा है। बढ़ती गर्मी और जंगलों में लगी आग के कारण प्राकृतिक स्रोतोें पर पानी कम हो गया है, जिससे पेयजल लाइनों पर पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय लोग पानी को तरसने लगे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
चमियाला नगर पंचायत के लिए बनी पाइप लाइन के स्रोत से पानी कम आने के कारण कई वार्डों में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय लोग हैंडपंप से लेकर आसपास के गदेरों से पेयजल आपूर्ति करने को मजबूर हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने बताया कि बढ़ती गर्मी और जंगलों में लगी आग के कारण जल स्रोत पर पानी कम हो गया है, जिससे पेयजल संकट गहराने लगा है। उन्होंने जल संस्थान से टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया कराने की मांग की।
दूसरी ओर भिलंगना ब्लॉक के पंगरियाणा, बडियार, महर गांव समेत आसपास के गांव में पेयजल किल्लत बनी है। ग्रामीण जसपाल नेगी ने बताया कि स्रोत पर पानी कम होने से दिक्कत हो रही है। कई दिनों से घरों में लगे नलों पर पानी की बूंद नहीं टपक रही है। ग्रामीण गाड़-गदेरों से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं। उन्होंने खच्चर और टैंकरों से पानी मुहैया कराने की मांग की।