-केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनु. जनजाति मोर्चा सुरेन्द्र सिंह चैहान ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपकर चकराता-टाईगर फॉल-डेरियो-डामटा मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि उत्तराखण्ड राज्य देश-विदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिये प्रसिद्ध हैं। जनपद देहरादून के अन्तर्गत हिमालय की तलहटी में स्थित चकराता क्षेत्र से डामटा के मध्य अनेक पर्यटन स्थल अवस्थित हैं। चकराता से टाईगर फॉल-डेरियो-डामटा मोटर मार्ग की कुल लम्बाई 64.33 कि०मी० है, यह मार्ग उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग के अधीन है।
यह मार्ग एन०एच०-707 ए के कि०मी० 82 (चकराता) को एन०एच० 507 (डामटा) से कनेक्ट करेगा तथा टाईगर फॉल एंव मार्ग में अवस्थित अनेक पर्यटन स्थलों को जोडेगा, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इस मोटर मार्ग की सम्पूर्ण पत्रावली प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड शासन से महानिदेशक (सड़क विकास) एवं विशेष सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित की जा चुकी है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन करवाया जाना है। उन्होंने चकराता-टाईगर फॉल-डेरियो-डामटा मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर वित्तीय स्वीकृति हेतु अपनी प्रबल संस्तुति प्रदान करवाने की मांग की है।