-धाम में डेढ़ फीट से अधिक तक जमी बर्फ
रुद्रप्रयाग। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम सहित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम और पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है। पूरी केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ दी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है। धाम में चारो ओर अब सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। दो दिनों से प्रकृति बर्फबारी के रूप में बाबा केदार का श्रृंगार कर रही है।
पहाड़ों में सीजन की दूसरी बर्फबारी जमकर हुई है। खासकर केदारनाथ धाम में तो जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनगरी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई है। धाम में चारो ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। धाम में स्थित घरों की छतों पर भी बर्फ की मोटी सफेद चादर जमी हुई है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल बंद कर दिये गये हैं। यहां ठहरे मजदूर बर्फबारी बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर मिनी स्वीजरलैंड चोपता और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने चोपता की ओर जाना शुरू कर दिया है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के अलावा निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण ठंड भी अत्यधिक पड़ रही है।