अध्यक्ष भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखण्ड भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी एंव गैर सरकारी भवनों के निर्माण, मॉल, सडक निर्माण, बांध, पुल, हवाई पट्टी, बाढ नियन्त्रण, विद्युत उत्पादन, पारेषण एंव वितरण, जल-कल, तेल एंव गैस इन्सटालेशन, नहर, जलाश्य, पाइप लाईन, टावर, टेलीविजन, टेलीफोन मोबाईल टावर, आदि स्थानों पर कार्यरत निर्माण श्रमिकों का कार्य स्थल पर कैम्प लगाकर पंजीकरण किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिको एवं उनके अश्रितों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कार्य स्थल पर मोबाईल लर्निंग स्कूल के माध्यम से शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु देहरादून एवं हल्द्वानी में 02 बसों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में मोबाइल लर्निंग स्कूल के माध्यम से देहरादून में 58 तथा हल्द्वानी में 256 बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा वर्तमान में जिला हरिद्वार एंव जिला उधमसिंहनगर में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कार्य स्थल पर मोबाईल लर्निंग स्कूल के माध्यम से शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु 02 बसों का संचालन किये जाने हेतु फर्मो का चयन किया जा चुका है। तथा भविष्य में उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जिलो में भी बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कार्य स्थल पर मोबाईल लर्निंग स्कूल के माध्यम से शिक्षा प्रदान किये जाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड के अन्तर्गत म्क्च्ध्त्च्स् एंव जयानन्द भारती कौशल विकास योजना के द्वारा बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वय एंव उनके परिवारों की आश्रित महिलाओं, पुत्रियों को आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु तथा भविष्य में निर्माण श्रमिकों की आश्रित महिलाओं, पुत्रियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।