- मोदी सरकार जन सरोकार के मुद्दों से भटकाना चाहती है जनता का ध्यान
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान हत्या दिवस की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी केन्द्र व राज्य सरकारों की विफलताओं को छिपाने तथा जन सरोकार के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के प्रपंच रचती रहती है। एक बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 में पहली बार सत्ता में आने पर मंहगाई कम करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने तथा प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख रूपये जमा करने के राग अलापे, 2019 में इन्हीं मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बेरोजगारी हटाने तथा प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, किसानों के कर्ज मॉफ करने तथा किसानों की आय दुगनी करने, बेची बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा देकर देश की जनता को बरगलाया परन्तु आज जब देश की 70 प्रतिशत जनता ने जब नरेन्द्र मोदी व भाजपा को नकार दिया तब उन्हें 1975 की इमरजेंसी याद आई है तथा वे एकबार फिर से देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
करन माहरा ने कहा कि 1975 की इमरजेंसी के तीन साल बाद ही देश की जनता ने स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार को एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता सौंप कर साफ कर दिया था कि देश केवल कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है। कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन में देश की जनता को बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराई गरीब आदमी के लिए सस्ता गल्ला के माध्यम से राशन, चीनी, तेल की व्यवस्था की। देश में रोजगार के नये संसांधन इजाद किये जो आज एक के बाद एक बंद होकर निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं। मोदी सरकार ने दो वर्ष के कारोना काल में लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के बजाय उनसे ताली और थाली बजवाई।
संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम को भाजपा और नरेन्द्र मोदी की राजनैतिक विफलता की नौटंकी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा के शासन में महंगाई अपने चरम पर है, आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। गरीब के बच्चे के लिए उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं। रोजगार के साधन न होने से बेरोजगारों की फौज खडी हो रही है। इन्हीं सब मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नरेन्द्र मोदी व भाजपा एकबार फिर से जनता को इमरजेंसी के नाम पर भडकाना चाहते हैं परन्तु देश की जनता अब भाजपा और उसके नेताओं की कारगुजारियों से आजिज आ चुकी है तथा उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने भी भाजपा के भाजपा के संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम को पूरी तरह से जनता को भ्रमित करने वाला बताते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में एक भी ऐसा काम नहीं कर पाये हैं जिस पर देश की जनता को गर्व हो अपितु जनता का ध्यान भटकाने के लिए वर्षों पुराने मुद्दों को उखाड रहे हैं ताकि देश की जनता उनसे इन 10 सालों का हिसाब न पूछ सके।