
करन माहरा
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने संविधान बचाओ रैली के लिए कसी कमर. रैली में कांग्रेस के कई बड़े नेता करेंगे शिरकत.
देहरादून। कांग्रेस संविधान बचाने के मुद्दे को लेकर देशभर में रैली कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी की 30 तारीख को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली होनी है. इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस के सभी नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि संविधान बचाओ रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी देहरादून पहुंचेंगी. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह समेत तमाम विधायक भी 30 तारीख को होने वाली रैली में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि संविधान बचाओ रैली में भारी संख्या में लोग जुटेंगे.रैली में आम पब्लिक भी सड़कों पर दिखाई देगी. करन माहरा का कहना है कि अच्छा समर्थन कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है. इतनी भीषण गर्मी होने के बाद भी लोगों में रैली के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है. जो भविष्य मे कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने आगे कहा कि जो संविधान देशवासियों को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार देता है, वो आज संकट में है. वहीं कांग्रेस प्रदेश में रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटी है.